प्रत्येक गांवों में दस जॉब कार्ड धारकों का पूरा कराएं सौ दिन का रोजगार
Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा ब्लॉक सभागार में पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों की बैठक हुई। कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरी ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा की और ग्राम पंचायतों से 10 जाब कार्ड धारकों को 100 दिन का...
कुशीनगर। हाटा ब्लॉक सभागार में पंचायत सचिव, तकनीक सहायक व रोजगार सेवकों की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरी ने एक-एक कर सभी से मनरेगा कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों से दस जाब कार्ड धारकों को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराएं।
आयोजित बैठक में पीओ सुशील कुमार अग्रहरी ने कहा कि साइड पर कराए जा कार्यों का फोटो स्पष्ट अपलोड करें। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में मनरेगा से कार्य नहीं हो रहा है वहां तत्काल कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम परसौनी में अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मनरेगा से भराई हो रहे चकरोड को मौके पर जाकर देखा। इस दौरान बैठक में ज्वाइंट बीडीओ कमलेश सिंह, अजय प्रताप यादव, रिया शर्मा, अर्चना भारती, विश्वजीत सिंह, संजय चौबे, विचित्र मणि सिंह, टीए विजय कुमार, राजेश मिश्र, विनय राय, प्रदीप मिश्र, अशोक कुमार यादव, मनरेगा लिपिक पवन तिवारी, आपरेटर इंसाद अहमद आदि उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।