कल से एमबीबीएस के छात्रों के बीच होगी खेल प्रतियोगिता
Kushinagar News - कुशीनगर के स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में 16 दिसंबर से पहली बार एमबीबीएस छात्रों के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह मेडिकल कॉलेज इस वर्ष से पठन-पाठन शुरू कर चुका है। प्रतियोगिता में इनडोर...
कुशीनगर। जिले के स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के हरका स्थित एकेडमिक ब्लॉक में 16 दिसंबर से खेल प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रही हैं। यह पहला मौका है, जब जिले में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता होने जा रही है। क्योंकि मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने के बाद इस वर्ष से पठन-पाठन शुरू हो गया है। जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण दो हिस्सों में कराया गया है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज के लिए भवनों का निर्माण जनपद मुख्यालय रवींद्रनगर में जिला अस्पताल की जगह पर कराया गया है, जहां सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा पठन-पाठन के लिए पडरौना क्षेत्र के हरका के निकट एकेडमिक ब्लॉक बनवाया गया है। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही है एवं आगे चलकर नर्सिंग की पढ़ाई भी होगी। इस साल यहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू हुई है। 100 सीटों वाले इस कॉलेज में इतने ही छात्र-छात्राओं ने दाखिला ले लिया है। 16 दिसंबर से यहां एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। खिलाड़ियों के बीच एक सप्ताह तक इन डोर एवं आउट डोर गेम होंगे।
प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई का पहला साल है। छात्रों के बीच इन डोर एवं आउट डोर खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। शारीरिक फिटनेस के लिए खेल जरुरी होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।