मेडिकल कॉलेज में पठन-पाठन की ऑनलाइन निगरानी करेगी एनएमसी
Kushinagar News - फोटो कुशीनगर का ऑटोनामस स्टेट मेडिकल कॉलेज कुशीनगर। जिले में संचालित हो रहे
कुशीनगर। जिले में संचालित हो रहे ऑटोनामस स्टेट मेडिकल कॉलेज में पठन-पाठन की निगरानी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) भी कर सकेगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में सभी लेक्चर हॉल, मल्टी परपज हॉल और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने संबंधित सेवा प्रदाता फर्म को निर्देश दिया है।
जिले के ऑटोनामस स्टेट मेडिकल कॉलेज में इस साल से एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हुई हैं। इस कॉलेज में पठन-पाठन और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे प्रमुख स्थलों पर लगाए गए हैं। इन कैमरों को अब ऑनलाइन भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है, ताकि विभाग के हेड क्वार्टर ही नहीं, एनएमसी तक जब चाहें इसके जरिए पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों की जानकारी लेती रहें। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने बताया कि कुछ जनपदों के मेडिकल कॉलेज में कुछ कमियां मिलने पर एनएमसी ने उसे गंभीरता से लिया था और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। कुशीनगर के मेडिकल कॉलेज में हर गतिविधि पर सीधे नजर रखी जा सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है। इसके बाद एनएमसी भी जब चाहे, यहां की ऑनलाइन निगरानी कर सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।