Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Man Attacked with Knife While Going to Toilet Police Register Case

चाकू से हमला मामले में केस दर्ज

Kushinagar News - कुशीनगर के घुरपट्टी में एक व्यक्ति पर मनबढ़ ने चाकू से हमला किया। मंत्री निषाद ने बताया कि वह शौच के लिए जा रहा था, तभी आरोपी ने उसकी पीठ पर तीन बार वार किए। वह गंभीर रूप से घायल हुआ और किसी तरह घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 27 Feb 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
चाकू से हमला मामले में केस दर्ज

कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के घुरपट्टी में शौच करने के लिए जा रहे एक व्यक्ति पर एक मनबढ़ ने चाकू से हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। क्षेत्र के घुरपट्टी निवासी मंत्री निषाद ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि रविवार की रात वह शौच करने के लिए जा रहा था कि इस दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उसकी पीठ पर चाकू से तीन बार वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह किसी तरह भाग कर घर पहुंचा। आरोपी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है। वहा लगातार धमकी दे रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी गोविंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें