Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Judicial Authority Inspects Deoria Jail Ensures Legal Aid for Inmates

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया देवरिया जेल का निरीक्षण

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर ने मंगलवार को जिला कारागार देवरिया का निरीक्षण किया। उ

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 30 Oct 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on

पडरौना, निज संवाददाता।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर ने मंगलवार को जिला कारागार देवरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों को विधिक सहायता मुहैया कराने का जिम्मेदारों को निर्देश दिया।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने जिला कारागार देवरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार के बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय व महिला बैरक का निरीक्षण कर बन्दियों के भोजन, साफ-सफार्इ, चिकित्सा, सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी हासिल की। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल में मीनू के अनुसार भोजन, नाश्ता आदि दिया जाये। जेल में निरूद्ध बन्दियों से उनके समस्याओं के बारे में पूछने पर बन्दियों द्वारा कोर्इ समस्या नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी बन्दी की पैरवी के लिए उसका अधिवक्ता नहीं है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता ले सकता है। निरीक्षण के दौरान विचाराधीन बन्दियों से मिले एवं जो बन्दी रिहार्इ के पात्र है। उनको रिहा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गयी। निरीक्षण के दौरान लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के चीफ नरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें