Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरKushinagar Journalists Demand Pension for Elderly Press Members on National Press Day

पत्रकार विकास मंच ने उठायी बुजुर्ग पत्रकार को पेंशन की मांग

कुशीनगर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार विकास मंच की बैठक हुई। मंच ने मुख्यमंत्री से वृद्ध पत्रकारों को पेंशन देने की मांग की, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को सहायता मिल सके। बैठक में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 17 Nov 2024 10:39 AM
share Share

कुशीनगर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार विकास मंच की बैठक मंच के संयोजक भानु प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में पडरौना स्थित कार्यालय पर हुई। इसमें मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के वृद्ध पत्रकारों को पेंशन देने की व्यवस्था जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। ताकि इससे आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को लाभ मिल सके। संयोजक ने कहा कि मुख्यमंत्री पत्रकारों को मान व सम्मान देते हैं। उनका ध्यान नहीं दिया गया है नहीं तो सभी पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था जरूरी है। देश के कई राज्यों में वृद्ध पत्रकारों को पेंशन मिलना शुरू हो गया है। उनको कम से कम 11 हज़ार रुपये मासिक पेंशन के रूप में मिल रहा है।

कुशीनगर पत्रकार विकास मंच ने मुख्यमंत्री से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड बनवाया है। बैठक के दौरान ज्योतिभान मिश्रा, अजय कुमार त्रिपाठी, अजय मिश्रा, प्रमोद रौनियार, अशोक मिश्रा, ममता तिवारी, विनयकान्त मिश्रा, विनोद गुप्ता, ईमामुद्दीन खान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें