Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Job Fair on December 30 Opportunities for Graduates and ITI Passouts

साखोपार में रोजगार मेला 30 को

Kushinagar News - कुशीनगर में 30 दिसंबर को स्व. विजय प्रताप नारायण सिंह स्मारक मैदान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा। इसमें 18 से 35 वर्ष के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक और आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 27 Dec 2024 09:15 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। स्व. विजय प्रताप नारायण सिंह स्मारक मैदान साखोपार में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन व मॉडल कॅरियर सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें निजी क्षेत्र के कम्पनी के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्रवाई करेंगे। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 20 से 25 कम्पनियों के आने की सम्भावना है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल- rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना आईडी पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार ऑनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें