Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Irrigation Department Expands and Strengthens Khajuriya Canal Bank Road

नहर की पटरी पर खड़ंजा होने से दर्जनों गांवों को मिलेगा लाभ

Kushinagar News - कुशीनगर के सोहसा मठिया बाजार से बेदौली चौराहे तक खजुरिया नहर की पटरी को चौड़ा और मजबूत किया जा रहा है। इससे साइकिल, दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी। यह मार्ग रामनगर, पिपरा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 19 Jan 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। सोहसा मठिया बाजार से निकलने वाली खजुरिया नहर की कच्ची पटरी को बैदौली चौराहे से सोहसा तक सिंचाई विभाग द्वारा सफाई और मिट्टी भराई कर सड़क को चौड़ा कराया जा रहा है। इसके बाद इस पर खड़ंजा कराया जायेगा। सोहसा मठिया बाजार से बेदौली चौराहे तक साइकिल, दो पहिया और चार पहिया वाहनों को जाने में दिक्कत होती थी। नहर की पटरी रामनगर, पिपरा, सोहसा मठिया, मंझरिया, चैनपुर, कुरमौटा, छेरीयहवा सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों के आने जाने का सुगम मार्ग है। विभाग द्वारा नहर में पानी आने के बाद उसके टूटने और सुरक्षा को देखते हुए विभाग सड़क की भराई और खड़ंजा कराया जा रहा है।

ग्रामीण रमेश राव, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश ओझा, शशिकांत ओझा, ब्रजेश सिंह, रवि त्रिपाठी आदि का कहना है कि पटरी पर खड़ंजा होने से दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता सिंचाई बोधई राम का कहना था कि नहर की पटरी को सुरक्षित करने के लिए विभाग द्वारा बेदौली चौराहे से सोहसा चौराहे तक मिट्टी भराई के साथ खड़ंजा कराया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए धन अवमुक्त हो गया है और कार्य भी शुरू हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें