Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar IPL Organizes Amrit Internship Farmer Conference at Khadda Sugar Mill

खड्डा चीनी मिल में हुआ अमृत इंटर्नशिप कृषक गोष्ठी का आयोजन

Kushinagar News - कुशीनगर में खड्डा चीनी मिल ने अमृत इंटर्नशिप कृषक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें कृषि वैज्ञानिकों ने आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी। यूनिट हेड और केन हेड ने बताया कि इंडियन पोटाश लिमिटेड किसानों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 15 Dec 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। दिल्ली आईपीएल मुख्यालय प्रबंध तंत्र की विचारधारा पर खड्डा चीनी मिल ने अमृत इंटर्नशिप कृषक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें यूनिट हेड एनपी सिंह एवं केन हेड सुधीर कुमार ने बताया कि आईपीएल चीनी मिल परिसर में अमृत इंटर्न के साथ कृषक वैज्ञानिक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। इसमें कृषि वैज्ञानिक डॉ. अर्चना गन्ना शोध संस्थान सेवरहीं तथा अभय त्रिपाठी राइज फाउंडेशन ने अपना विचार रखा। कार्यक्रम में यूनिट हेड व केन हेड ने बताया कि युवा इंटर्न एवं महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य को खेती सम्बंधित आधुनिक तकनीक की जानकारी दी। बताया कि इंडियन पोटाश लिमिटेड हमेशा किसान एवं ग्रामीण अंचल के विकास को बढ़ावा देने का कार्य करती है। जैसे कि खड्डा मिल विस्तारीकरण, महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग कराना तथा ड्रोन स्प्रे हेतु चीनी मिल में उपलब्ध कराना, क़ृषि यन्त्र एवं गन्ना बीज तथा पेस्ट्रीसाइड आदि अनुदान पर उपलब्ध कराना और समय समय पर क़ृषि गोष्ठी के माध्यम से किसानों को नवीन क़ृषि की जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य चीनी मिल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें