निर्माणाधीन माइनर का विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने लिया जायजा
Kushinagar News - कुशीनगर में चैती माइनर की सिल्टिंग के कारण किसानों को फसलों की सिंचाई में समस्या हो रही थी। ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। विधायक मनीष जायसवाल और ब्लॉक प्रमुख ने...
कुशीनगर। चैती माइनर सिल्ट से पट जाने से उसमें पानी नहीं छोड़ा जा रहा था, जिससे किसान फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहे थे। इसको लेकर ब्लॉक प्रमुख ने संबंधित अधिकारियों से किसानों की समस्याओ को रखते हुये निस्तारण करने के लिये कहा था। किसानों की मांग पर माइनर का पुर्ननिर्माण कराया जा रहा है। इस माइनर के निर्माण कार्य का मौके पर पहुंच विधायक मनीष जायसवाल व ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने जायजा लिया। उन्होंने जेई सिंचाई व निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। विधायक मनीष जायसवाल और ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव माघी कोठिलवा में पहुंचे, जहां उन्होंने चैती माइनर का हो पुर्ननिर्माण का जायजा लिया। यह माइनर सिल्ट के कारण पट गई थी, जिससे नहर से जब भी पानी छोड़ा जाता था तो हेड पर ही नहर टूट जाती थी और टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता था। इससे किसानों के फसल सिंचाई के अभाव में ख़राब हो रहे थे।
इसको लेकर किसानों ने माइनर को नए सिरे से खुदाई कर निर्माण कराने की मांग की थी। किसानों की समस्या को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों से अवगत कराया। उनकी मांगों को लेकर इस माइनर का निर्माण शुरु कराया गया। माइनर के हो रहे निर्माण को लेकर विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख ने निरिक्षण किया।
उन्होंने जेई सिंचाई विभाग सहित निर्माण के जिम्मेदारों को सख्त हिदायत दी कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जल्द से जल्द पूरा कराया जाय, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिल सके। इस दौरान जेई सुमित जायसवाल, अमीन त्रिभुवन गिरि, ग्राम प्रधान नथुनी चौहान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।