Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Faces Land Shortage for Solid Liquid Waste Management Centers

आरआरसी सेंटर निर्माण को नौ गांवों में नहीं मिली जमीन

Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा ब्लॉक के नौ गांवों में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र स्थापित करने के लिए जमीन की कमी से विभाग परेशान है। राजस्व विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के लिए कई बार सूचित किया गया, लेकिन कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 17 Jan 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के नौ गांवों में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाने के लिए जमीन नहीं उपलब्ध होने से विभाग परेशान है। जमीन उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। लेकिन राजस्व विभाग द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं करने से जमीन नहीं मिली। हाटा ब्लॉक की एडीओ पंचायत उषा कुशवाहा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अहिरौली राय और वित्तीय वर्ष 2024-25 में नरकटिया, तुर्कवलिया दरियाव सिंह, सोहसा पट्टी गौसी, महूई खुर्द, मदरहा, परसहवा, पकड़ी व गोबरही गांव में अब तक आरआरसी केंद्र बनाने के लिये जमीन उपलब्ध नहीं हुई है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें