Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Employment Workers Demand Timely Payment of Pending Compensation

रोजगार सेवकों को दो महीने से मानदेय का इंतजार

Kushinagar News - कुशीनगर में रोजगार सेवकों को दो महीने से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 856 रोजगार सेवकों ने अगस्त और सितंबर का बकाया भुगतान करने की मांग की है। 2021 से ईपीएफ भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 16 Oct 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। निज संवाददाता जनपद के रोजगार सेवकों का मानदेय दो महीने से नहीं मिला है। इसके कारण रोजगार सेवकों के सामने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजगार सेवकों ने जिम्मेदारों से समय से मानदेय भुगतान करने की मांग की है।

कुशीनगर में करीब 856 रोजगार सेवक तैनात हैं। इन रोजगार सेवकों का मानदेय पिछले अगस्त व सितम्बर माह का बाकी है। सच्चिदानंद सिंह, रवीन्द्र प्रसाद, मनोज सिंह, यशवंत यादव, विवेक जायसवाल, वशींधर प्रसाद, जाकिर अंसारी, अमरनाथ गुप्ता आदि रोजगार सेवकों ने बताया कि जुलाई माह तक रोजगार सेवकों को मानदेय प्राप्त हुआ है। पिछले दो माह का मानदेय नहीं मिला है। वहीं 2021 से ईपीएफ कटता है, लेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं हुआ है। ऐसे में रोजगार सेवकों की मृत्यु होने की दशा में ईपीएफ का लाभ नहीं मिलता है। उनका कहना है कि चार साल से मानदेय बढा हुआ है, लेकिन पुराना मानदेय ही प्राप्त होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें