Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरKushinagar Education Workshop Focuses on Smart Classrooms and Teacher Commitment

अध्यापक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कुशीनगर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने शिक्षकों की प्रतिबद्धता की सराहना की। बीईओ डॉ. प्रभात चंद राय ने शिक्षा के विकास के लिए 19 पैरामीटर्स पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 25 Nov 2024 04:46 AM
share Share

कुशीनगर। कस्बे के शिक्षक भवन में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव, प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी व निकाय के सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार के सहयोग से कायाकल्प, स्मार्ट क्लास, शिक्षा के अनुकूल वातावरण तैयार करते हुए शिक्षकों ने अपनी प्रतिबद्धता से काफी सुधार किया है।

आयोजक बीईओ डॉ. प्रभात चंद राय ने डीबीटी, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स पर चर्चा की। प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन गौड़, एआरपी देवेंद्र पांडेय, अनिल सिंह, विनोद कुमार, बालकृष्ण, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि मुमताज आलम, जिपंस मुकेश गुप्ता, प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन एआरपी रामेश्वर यादव ने किया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों ने विभिन्न न्याय पंचायत के शिक्षकों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें