Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar DM Urges Residents to Stay Calm Amid Pakistan Terror Action

हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें मगर पैनिक न हों जनपदवासी : डीएम

Kushinagar News - कुशीनगर के डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद जनपदवासियों से अपील की है कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें, लेकिन पैनिक न हों। जिला प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 10 May 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें मगर पैनिक न हों जनपदवासी : डीएम

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भरतीय सेना की कार्रवाई के बाद देश में बदले हालात को लेकर डीएम महेन्द्र सिंह तंवर जनपदवासियों से अपील की है कि वह हर परिस्थिति को लेकर तैयार रहें मगर जरा भी पैनिक न हों। जनपदवासियों को किसी प्रकार की दिककत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी नजर रख रहा है। डीएम ने कहा है कि बीते मॉकड्रिल करायी गयी। ताकि जिले के लोगों व जिला प्रशासन के विभिन्न अंगों को युद्ध जैसे हालात में कैसे सुरक्षित रहना है और कैसे दूसरों की मदद करनी है, इसकी जानकारी ठीक से हो जाए।

हालांकि मॉकड्रिल कुछ ही इलाकों में हुई मगर पूरे जिले में इसके संदेश पहुंचाने की कोशिश की गयी। ऐसी स्थिति में हर जनपदावासी को तैयार रहना चाहिए कि वह किसी भी परिस्थिति से खुद को सुरक्षित रखते हुए निपट लें। जिले में कहीं भी कोई समस्या नहीं है। आगे भी नहीं होगी, ऐसा जिला प्रशासन का मानना है। इसलिए जनपदवासियों को जरा भी पैनिक होने या घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन व पुलिस अलर्ट है। किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर है। ऐसे लोगों पर कानून अपना काम करेगा। किसी को भी अफवाह के झांसे में आने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें