Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar District Officials Meet to Enhance Road Safety Measures

जिले के सभी पंप संचालकों को नोटिस, बिना हेलमेट तेल देने पर होगी कार्रवाई

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों की आवश

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 24 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी पंप संचालकों को नोटिस, बिना हेलमेट तेल देने पर होगी कार्रवाई

पडरौना, निज संवाददाता।

जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई। इसमें ब्लैक स्पॉट पर होने पर दुर्घटनाओं को कम करने तथा पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट तेल न देने का निर्देश दिया गया।

पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि ब्लैक स्पॉट्स प्वाइंट कोईन्दी बुजुर्ग पर लघु सुधारात्मक कार्रवाई की जा चुकी है एवं नये ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को सुरक्षा उपायों को लेकर जिम्मेदार बनने का निर्देश दिया। एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि एनएच 28 पर हाटा एवं फाजिलनगर में ब्लैक स्पॉट्स प्वांइट हैं, जिनपर अंडर पास प्रस्तावित है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 2025 में समिति द्वारा चिन्हित वैसे स्थान जहां पर 1 या 1 से अधिक दुर्घटनाएं हुए हों उन पर विशेष ध्यान देते हुए सुधारात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। एआरटीओ मोहम्मद अजीम ने बताया कि नो हेलमेट नो फ्यूल पर कार्य किया जा रहा है। सभी पम्पों को नोटिस दी गयी है। यदि कोई पम्प बिना हेलमेट वाहन चालक को फ्यूल देता है, तो उस पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। सभी पम्पों पर बैनर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनवरी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने समस्त सदस्यों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों के गेट पर नो हेलमेट नो इन्ट्री का पोस्टर लगायें, ताकि कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी जागरूक हों एवं बिना हेलमेट कार्यालय में प्रवेश वर्जित करें। पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गों पर जिन दुर्घटनाओं में व्यक्ति की मौत हो जाती है या व्यक्ति घायल होता है, तो उसकी रिपोर्ट में कब, कैसे, क्यों दुर्घटना हुई इसका जिक्र करें तथा मृत घायल व्यक्ति किस वाहन से था, इसकी जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करें। प्रवर्तन कार्यवाही को सघनता से करें, जिसमें मोबाइल से बात करते वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, ओवर लोड वाहन पर चलान बढायें, जो वाहन अनफीट हो उसे सीज करने की कार्रवाई करें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग से अधिशासी अभियन्ता राजेश सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रिन्स कुमार तिवारी, एआरटीओ मोहम्मद अजीम, ट्रैफिक से सत्यप्रकाश सिंह, चिकित्सा विभिाग से डिप्टी सीएमओ डॉ. आरडी कुशवाहा, एमडी राय, विजय कुमार राय, सत्येन्द्र कुमार मौर्या, डीसीओ डीके सैनी, विद्यालय से रवि प्रकाश सिंह, मदन चौहान, सुरेन्द्र कुमार यादव, अविनाश प्रकाश, समरजीत मल्ल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें