सेवरही के पुलिस चौकी पर लगा पहला स्मार्ट मीटर
कुशीनगर में आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के लिए मीटरिंग प्रणाली को सुदृढ़ करने का कार्य शुरू हुआ। सेवरही में निशुल्क स्मार्ट मीटर और आमार्ड केबल स्थापित किए जा रहे हैं। पहले स्मार्ट मीटर...
कुशीनगर। आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिल प्रदान करने के लिए मीटरिंग प्रणाली को सुदृढ़ व सहज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट मीटर एवं आमार्ड केबल स्थापित किए जाने का निशुल्क कार्य सेवरही में शुरू किया गया है। सेवरही पुलिस चौकी पर पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया।
नगर पंचायत सेवरही में स्मार्ट मीटर लगाने के क्रम में सर्वप्रथम शहरी क्षेत्र के 11 केवी के तमकुहीराज तहसील फीडर अंतर्गत मेसर्स जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा निशुल्क मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया। कस्बा पुलिस चौकी पर स्मार्ट मीटर लगाकर इसकी शुरुआत की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।