बीईओ ने बंद कराया बिना मान्यता का विद्यालय
कुशीनगर के बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद करने का अभियान शुरू किया है। शनिवार को जीडी एकेडमी का निरीक्षण करने पर पता चला कि इसे मान्यता नहीं मिली थी, जिससे इसे...
कुशीनगर। बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद करने के लिए अभियान शुरू किया है। इसी के तहत बीईओ ने बिना मान्यता के एक विद्यालय को बंद कराया।
बीईओ ने शनिवार को जीडी एकेडमी बतरडेरा का औचक निरीक्षण किया। प्रबंधक से विद्यालय की मान्यता की कॉपी मांगने पर पता चला कि इसकी मान्यता ही नहीं है, जिस पर बीईओ ने विद्यालय को बंद कराते हुए वहां नामांकित 210 बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालय में करने के निर्देश दिए। बीईओ ने बताया कि ब्लॉक में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।