पड़ोसियों पर गोलबंद होकर घर में घुस कर मारने का आरोप
Kushinagar News - कुशीनगर के सेंदुरिया बुजुर्ग निवासी रामबचन ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। 29 अप्रैल को छह लोगों ने मिलकर रामबचन और उनके बेटे अवधेश को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

कुशीनगर। पटहेरवा क्षेत्र के गांव सेंदुरिया बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसियों पर गोलबंद होकर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच में जुटी है। सेंदुरिया बुजुर्ग निवासी रामबचन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि पिछले 29 अप्रैल को घोठे पर था। इस दौरान पड़ोस के मनोहर, निकेत सहित 6 लोग गोल बनाकर हॉकी और रॉड से मारने लगे। शोर सुनकर पीड़ित का बेटा अवधेश पहुंचा तो आरोपी उसे भी घेर लिए और लाठी व डंडे से मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया।
आरोप है कि जब घर में भागा तो आरोपी घर में घुसकर मारपीट किए। शोर सुनकर गांव के लोग बीच बचाव में दौड़े तो अधमरा समझ भाग निकले। गांव के लोगों की मदद से पीड़ित का उपचार सीएचसी फाजिलनगर में कराया गया। वहां से मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपित मनोहर, निकेत, दिनेश, अभिषेक, रामप्रसाद और बनारसी निवासी सेंदुरिया बुजुर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।