दशमोत्तर छात्रवृत्ति को जारी हुई समय सारिणी
कुशीनगर के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समय सारणी जारी की है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन, फीस सत्यापन और अन्य प्रक्रियाएं विभिन्न...
कुशीनगर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुंदर इकनौरिया ने बताया की वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिये समय सारणी निर्गत कर दी गयी है। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस की कार्यवाही पूरा करने की तिथि 30 अक्तूबर तक, विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसी व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन का कार्य 11 नवबंर तक है। मास्टर डाटा तथा फीस आदि के सत्यापन की तिथि 18 नवबंर तक व छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन तथा भुगतान की प्रक्रिया की तिथि 20 नवबंर है। शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित करने के अंतिम तिथि 24 नवंबर है। छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति द्वारा सत्यापन के उपरांत डाटा लॉक कराए जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने जिले के सभी विद्यालय, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुसार वित्तीय वर्ष, शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिये दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन समय से करना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।