Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Achieves High School Success with 92 41 Pass Rate Ranks 21st in UP

हाईस्कूल रिजल्ट में गोरखपुर, बनारस को पीछे छोड़ आगे निकले जिले के होनहार

Kushinagar News - कुशीनगर के मेधावियों ने हाईस्कूल रिजल्ट में 92.41 प्रतिशत सफलता के साथ प्रदेश में 21 वां स्थान हासिल किया है। कुल 59894 होनहारों में से 51523 सफल हुए। इंटरमीडिएट रिजल्ट में कुशीनगर 84.32 प्रतिशत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 3 May 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल रिजल्ट में गोरखपुर, बनारस को पीछे छोड़ आगे निकले जिले के होनहार

कुशीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर को होनहारों के सफलता में पीछे छोड़कर कुशीनगर के मेधावियों ने हाईस्कूल रिजल्ट में अपना परचम लहराया है। जिले के 92.41 प्रतिशत होनहारों ने हाईस्कूल में पास होकर प्रदेश सूची में 21 वां स्थान हासिल किया है। प्रदेश सूची में टॉप पर आगरा तथा वाराणसी 34 वें तथा गोरखपुर जनपद 30 वें स्थान पर है। पूरे प्रदेश में हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 फीसदी वर्ष 2025 में बना है। हाईस्कूल में आगरा के होनहार सर्वाधिक 94.99 फीसदी सफल हुये हैं। सबसे कम सोनभद्र जनपद का रिजल्ट 74.72 प्रतिशत रहा है।

हाईस्कूल में कुशीनगर में कुल 59894 होनहारों ने अपना पंजीकरण कराया था। इसमें पिछले 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 55752 शामिल हुये थे। पिछले 30 अप्रैल को घोषित रिजल्ट में कुशीनगर में 51523 सफल हुये। इस प्रकार जिले का रिजल्ट 92.41 फीसदी रहा। प्रदेश सूची में कुशीनगर 21 वें स्थान पर रहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के वाराणसी के होनहार 91.07 प्रतिशत सफल होकर 34 वें तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के गृह जनपद गोरखपुर के होनहारों का रिजल्ट 91.07 फीसदी के साथ 30 वें स्थान पर है। रिजल्ट में आगरा प्रथम स्थान 94.99, बस्ती दूसरा स्थान 94.67, लखनऊ 16 वां स्थान 92.78,पड़ोसी जनपद महराजगंज 32 वां स्थान 91.10 प्रतिशत रहा है। ------- इंटर रिजल्ट में प्रदेश सूची में 22 वें स्थान पर है कुशीनगर कुशीनगर। इंटरमीडिएट के रिजल्ट में अमेठी, वाराणसी व महाराजगंज के होनहारों का प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन कुशीनगर के होनहारों ने गोरखपुर के छात्रों से अधिक संख्या में सफल होकर अपना परचम लहराया है। इंटर के रिजल्ट में प्रदेश सूची में अमेठी जनपद टॉप पर है तथा सबसे निचले पायदान पर चंदौली के होनहारों ने जगह बनाई है। कुशीनगर के होनहारों को सूची में 22 वें स्थान से संतोष करना पड़ा है। इंटर में कुशीनगर का रिजल्ट प्रतिशत 84.32 फीसदी रहा है। रिजल्ट में अमेठी प्रथम 92.65, अमरोहा दूसरा स्थान 90.55, वाराणसी तीसरा स्थान 89.63, महराजगंज छठवां स्थान 88.81, गोरखपुर 23 वां स्थान 84.04, प्रयागराज 37 वां स्थान 82.43, देवरिया 43 वां स्थान 81.80, लखनऊ 48 वां स्थान 81.17 प्रतिशत रहा है। ------ एक नजर में कुशीनगर का रिजल्ट विवरण जिले में हाईस्कूल रिजल्ट का विवरण पंजीकृत परीक्षार्थी - 59894, सम्मिलित - 55752, उत्तीर्ण - 51523, प्रतिशत- 92.41 -------- जिले में इंटरमीडिएट रिजल्ट का विवरण पंजीकृत परीक्षार्थी - 54914, सम्मिलित - 51536, उत्तीर्ण - 43456, प्रतिशत- 84.32 -------- हाईस्कूल का रिजल्ट जिले में 92.41 व इंटरमीडिएट में 84.32 प्रतिशत रहा है। प्रदेश के 75 जनपद में कुशीनगर हाईस्कूल में 21 वां स्थान तथा इंटरमीडिएट में 22 वां स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अन्य जनपदों के मुकाबले जिले के होनहारों ने सर्वाधिक सफल होकर अपना परचम लहराते हुये जिले का मान प्रदेश में बढा है। श्रवण कुमार गुप्ता, डीआईओएस कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें