Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरKushinagar 85 MGNREGA Workers Mobile Numbers Linked to Job Cards for Government Updates

मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर

कुशीनगर में मनरेगा मजदूरों के मोबाइल नंबरों को उनके जॉब कार्ड से जोड़ने का कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। रोजगार सेवक ग्रामीणों के मोबाइल नंबर जोड़कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मैसेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 17 Sep 2024 04:05 AM
share Share

कुशीनगर। निज संवाददाता जिले के मनरेगा मजदूरों का मोबाइल नम्बर उनके जॉब कार्ड से जोड़ने का काम 85 फीसदी पूरा हो चुका है। रोजगार सेवक गांवों में मनरेगा मजदूरों का मोबाइल नंबर जॉब कार्ड से जोड़ रहे हैं। इससे उनके मोबाइल पर मनरेगा से जुड़ी सरकार की योजनाओं की जानकारी मैसेज के माध्यम से मिलेगी।

जिले में करीब 3 लाख 26 हजार मनरेगा मजदूर हैं, जिन्हें शासन की ओर से गांवों में ही रोजगार देने की व्यवस्था की गयी है। इन मजदूरों के जॉब कार्ड पहले आधार कार्ड से जोड़े गये और इसके बाद सरकार ने इनके मोबाइल नम्बर को जोड़ने का आदेश दिया था। विभाग द्वारा इस कार्य को पूरा करने के लिये रोजगार सेवकों को लगाया गया, जिन्होंने मनरेगा मजदूरों के घर-घर पहुंच मजदूरों के मोबाइल नम्बर को जॉब कार्ड से जोड़ने में तेजी दिखायी। रोजगार सेवकों ने लगभग 85 प्रतिशत मजदूरों का मोबाइल नम्बर जॉब कार्ड से जोड़ दिया है। कुछ मजदूर ऐसे हैं, जिनके पास मोबाइल नहीं है। ऐसे मजदूरों के लिए उनके घर के किसी परिजन का मोबाइल नम्बर जोड़ा जा रहा है। उनका नम्बर जुड़ने से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी का मैसेज उन्हें जायेगा, जिससे योजनाओं के बारे में उन्हें भी मैसेज के माध्यम से जानकारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख