एचजेएस-2018 में कुशीनगर के अभिषेक ने पाई सफलता
कुशीनगर के रामकोला के अभिषेक कुमार बगड़िया जज बन गए हैं। एचजेएस 2018 की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली है। यूपी की हाईकोर्ट की ओर से आयोजित इस परीक्षा का परिणाम गुरुवार की देर शाम को जारी हुआ।...
कुशीनगर के रामकोला के अभिषेक कुमार बगड़िया जज बन गए हैं। एचजेएस 2018 की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली है। यूपी की हाईकोर्ट की ओर से आयोजित इस परीक्षा का परिणाम गुरुवार की देर शाम को जारी हुआ। इसमें यूपी से कुल 22 लोगों को चयन हुआ है।
रामकोला निवासी विनोद कुमार बगड़िया के पुत्र अभिषेक शुरू से पढ़ाई में होनहार रहे। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा उन्होंने रामकोला से ही पास की। इसके बाद उदित नारायण पीजी कॉलेज से स्नातक करने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय से उन्होंने एलएलबी की। यहीं 2003 में एलएलएम उत्तीर्ण करने के बाद उनका चयन एपीओ के लिए हो गया। मौजूदा समय वह दिल्ली में एनआईए के वरिष्ठ लोक अभियोजक हैं। 2018 में हाईकोर्ट की ओर से आयोजित एचजेएस की परीक्षा में बैठे और सफल हो गए हैं। अब उनकी नियुक्ति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर होगी। इससे पूर्व वह यूपी शासन में सहायक अभियोजन अधिकारी तथा अभियोजन अधिकारी के रूप में प्रतापगढ़, बरेली व गोरखपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
श्री बगड़िया ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, सास, ससुर, पत्नी डॉ. वरुणा सिंह और दोनों बच्चों अथर्व व अन्वेषा के सहयोग व स्नेह को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनके पिता तुल्य प्रो. रामदेव शुक्ल (ख्यातिलब्ध आलोचक व पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग, डीडीयू) के मार्गदर्शन व आशीर्वाद का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने हमेशा सहयोगी रहे मित्र आशुतोष मिश्र, सदाशिव मणि, संजीव गुप्ता, राहुल त्रिपाठी व विशाल विक्रम सिंह को सफलता पर धन्यवाद दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।