Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरKrishna Janmashtami Celebrations Dhol Mela Begins with Grand Processions and Tight Security in Hata

ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर प्रारंभ हुआ हाटा में डोल मेला

हाटा/ढाढ़ा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 1 Sep 2024 01:47 AM
share Share

हाटा/ढाढ़ा, हिन्दुस्तान संवाद।

हाटा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डोल मेला ढोल-नगाड़ों की धुन पर शनिवार की देर शाम शुरू हुआ। बच्चों और युवाओं के नृत्य के साथ निकले डोल के जुलूस में 14 समितियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न इलाकों से निकली मूर्तियों को देखने के लिए भी जो जहां था, वहीं ठहर गया। रात में हर तरफ डोल में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ निकले डोल मेला को देखने के लिए लोगों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा। इसमें डीजे साउण्ड प्रदर्शन व मेला को लेकर नगर के जामा मस्जिद के समीप पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर शाम से ही कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान एसडीएम प्रभाकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह के साथ 13 थानों की पुलिस एवं तीन प्लाटून पीएसी तैनात रही।

डोल मेला में विधायक मोहन वर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष नंदकिशोर नाथानी उर्फ पप्पू, भाजपा नेता रितेश नाथानी सहित अन्य गणमान्य लोग भी डोल मेले में शामिल हुए। वहीं नगर के रजिस्ट्री तिराहा, करमहा तिराहा, केन यूनियन, कप्तानगंज चौराहा, गोरखपुर चौराहा से हर चौराहे पुलिसकर्मी तैनात रहे। शाम के सात बजे के बाद मूर्तियों का विधि विधान से पूजा व आरती के बाद डोल मेला शुरू हुआ, जो पूरी रात चलता रहा। इस दौरान डोल मेला को देखते हुए रात भर बिजली गुल रही। डोल मेला के दिन हर चौराहा पर पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं जुलूस के साथ आर्केस्ट्रा, अश्लील नृत्य एवं गीत के प्रयोग पर प्रतिबंध रखा गया था। मेला की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। वहीं बिजली कटौती से नगर के लोग परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें