Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsIndian Worker Dies in Saudi Arabia Family Seeks Body Return

सऊदी में हुई कामगार की मौत, शव स्वदेश लाने की गुहार

Kushinagar News - कुशीनगर के बगरादेउर निवासी 46 वर्षीय रामप्रवेश की एक सप्ताह पहले सऊदी अरब में कटरैन के नीचे दबने से मौत हो गई। उनके पुत्र रंजीत ने डीएम और सांसद को पत्र लिखकर पिता का शव स्वदेश लाने की गुहार लगाई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 4 Jan 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बगरादेउर निवासी 46 वर्षीय कामगार की एक सप्ताह पूर्व सऊदी अरब में कटरैन के नीचे दबकर मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र ने डीएम व सांसद को पत्र सौंप कर पिता के शव को स्वदेश लाने की गुहार लगाई है। हाटा तहसील क्षेत्र के बगरा देउर निवासी रामप्रवेश उम्र 46 वर्ष की सऊदी अरब में कटरैन के नीचे दबने से एक सप्ताह पूर्व मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रामप्रवेश के पुत्र रंजीत कन्नौजिया ने डीएम विशाल भारद्वाज व सांसद विजय कुमार दुबे को पत्र सौंपकर बताया है कि उसके पिता रामप्रवेश सऊदी अरब के सफ्पा तला महता माजरा में मजदूरी का काम करते थे। 27 दिसंबर को सऊदी अरब में ही उनके ऊपर कटरैन व दीवार गिर गई। इससे वह नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। कंपनी के लोगों से बातचीत की गई है, लेकिन अब तक उनका शव स्वदेश नहीं आ सका है। वह अप्रैल में रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब गए थे। रंजीत ने डीएम व सांसद से भारतीय दूतावास से संपर्क कर शीघ्र शव मंगाने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें