1971 का भारत नहीं, एस-400 जैसी अत्याधुनिक मिसाइल से लैस है हमारी सैन्य शक्ति
Kushinagar News - कुशीनगर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि 1971 के मुकाबले अब हमारी सेना की ताकत और बेहतर है। भारत ने एस-400 मिसाइलों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान...

कुशीनगर। पाकिस्तान के हमलों की भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उसके हमले विफल कर दिए। इसकी वजह हमारे पूर्व सैनिक तीनों सेनाओं की अपार मजबूती और सैन्य ताकत को मान रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान या उसके आतंकी किसी गलतफहमी में न रहें। अब यह 1971 का भारत नहीं है। हमारी सेना ने उस समय जंग में धूल चटाई थी, इस बार भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंजाम उससे भी बुरा होगा। ------ हमारे देश के तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पारेकर के समय एस-400 मिसाइलें खरीदी गई थीं, जो रूस के अल्माज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो द्वारा विकसित की गई हैं।
यह सतह से हवा में मार करने वाला सिस्टम है। इसे भारत में सुदर्शन चक्र नाम दिया गया है। इसके रडार सिस्टम ने हमारे देश की सीमा में घुस रहे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों और ड्रोन को न केवल ट्रेस किया, बल्कि हवा में ही नष्ट कर दिया। भारतीय वायु सेना ने तो केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, लेकिन पाकिस्तान ने सिविल क्षेत्र में हमले किए, जो उसकी कायरता का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारी सेना इतनी बहादुर और सक्षम है कि पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। आलोक सक्सेना, विंग कमांडर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग ------- वर्ष 1971 की जंग में हमारी सेना में इतनी व्यवस्था नहीं थी। फिर भी हमारे देश के बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर विवश कर दिया था। आज हमारे देश की सैन्य शक्ति दुनिया में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के खिलाफ छेड़ी गई स्ट्राइक में सबसे खास बात यह है कि चीफ डिफेंस स्टॉफ के नेतृत्व में तीनों सेनाएं कार्य कर रही हैं। हमारी सेना का मनोबन काफी ऊंचा है। तीनों सेनाओं में आपसी समंवय के साथ कार्य करने के कारण कमांड बेहद मजबूत है। पाकिस्तान किसी गलतफहमी में न रहे। अपनी हरकतों से बाज न आया तो 1971 में हमारी सेना ने धूल चटाई थी, इस बार अंजाम और बुरा होगा। कैप्टन एलबी त्रिपाठी, पूर्व सैनिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।