तीन महीने में महज नाली की खुदाई, नहीं शुरू हुआ सड़क निर्माण
Kushinagar News - कुशीनगर में बेलवा चुंगी से अंबे चौक तक बाईपास पर आरसीसी सड़क और नाली का निर्माण कार्य तीन महीने बाद भी अधूरा है। निर्माण की धीमी रफ्तार के कारण लोग परेशान हैं और कई लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके...

कुशीनगर। शहर के बेलवा चुंगी से अंबे चौक तक बाईपास पर आरसीसी सड़क और नाली का निर्माण कार्य तीन महीने बाद भी अधूरा पड़ा है। अभी तक केवल नाली की खुदाई ही की गई है, जबकि सड़क निर्माण की शुरुआत तक नहीं हो सकी है। निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क के निर्माण को लेकर जहां-तहां खुदे गड्ढों की वजह से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। हालत इतनी खराब है कि इन गड्ढों में गिरने से एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। जेई का कहना है कि 800 मीटर आरसीसी सड़क व नाली निर्माण के लिए एक वर्ष का समय र्निधारित किया गया है।
पडरौना शहर में बनी बाईपास सड़क बदहाल हो गई थी। यह बाईपास सड़क यातायात का दबाव कम करने और शहर को जाम से राहत देने के लिए बनाई गई है। करीब तीन माह पूर्व इसके दोनों तरफ नाली और आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरु किया गया, जिससे लोगों में खुशी थी। लेकिन अब निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से होने पर स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के दौरान जगह-जगह बने गड्ढों की वजह से एक व्यक्ति के गिरने से मौत भी हो चुकी है। आये दिन वाहन चालक गिर कर चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय निवासी अंकित श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, मनोज यादव, अरविंद गुप्ता, संजय पटेल, जोधा मद्धेशिया, गणेश वर्मा, शिव कुमार आदि का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों और धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। धूल और मिट्टी के वजह से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है, वहीं व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन गड्ढों के बजह से आये दिन कोई ना कोई वाहन चालक गिरकर चोटिल तो होता ही है, वहीं तीन पहिया वाहन पलट जाते हैं और छोटे वाहनो के कई बार चेंबर भी फट चुके हैं। उन्होंने बताया की कई महीनों से सड़क खुदी पड़ी है, लेकिन काम की रफ्तार बेहद धीमी है। कभी मजदूर नहीं दिखते, तो कभी मशीनें बंद पड़ी रहती हैं। निर्माण एजेंसी की लापरवाही और निगरानी की कमी के चलते काम में तेजी नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो आने वाले मानसून में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
करीब 800 मीटर आरसीसी सड़क व नाली का निर्माण चल रहा है। इसके निर्माण के लिये एक वर्ष का समय र्निधारित किया गया है, लेकिन कोशिश की जा रही है कि मानसून के पूर्व इसको पूरा कर लिया जाये। इस सड़क पर भारी लोड होने से निर्माण में देरी हो रही है।
आरबी प्रसाद- जेई नगर पालिका पडरौना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।