पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व विभाग की टीम ने मस्जिद व ईदगाद के जमीन की पैमाइश की
सलेमगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गड़हिया चिंतामन में पीडब्ल्यूडी की
सलेमगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गड़हिया चिंतामन में पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध रूप से मस्जिद एवं ईदगाह के निर्माण की शिकायत मिलने पर रविवार को पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व विभाग की टीम पहुंची। टीम ने मौके की पैमाइश के बाद सीमांकन कर दिया।
गड़हिया चिंतामन गांव में पीडब्ल्यूडी और ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से मस्जिद और ईदगाह का निर्माण किए जाने की शिकायत अरविंद कुमार शाहर द्वारा की गई थी। बताया गया था कि सरकारी भूमि पर धीरे धीरे पक्का निर्माण करा लिया गया है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग एवं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लायी थी।
जब यह मामला प्रकाश में आया तो इसकी जांच के लिए रविवार की शाम को तहसील की संयुक्त टीम तहसीलदार तमकुहीराज, कानूनगो, हलका लेखपाल तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पैमाइश किए। पैमाइश करने वाली टीम ने बताया कि मस्जिद और ईदगाह पीडब्ल्यूडी की जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर बनवाया गया है।
आरोप था कि एक पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अपने समुदाय के साथ मिलकर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया है। पैमाइश के बाद उस भूमि का सीमांकन करा दिया गया।
बजरंग दल/हिन्दू सनातन सेना के जिलाध्यक्ष अर्जुन किशोर शाही ने बताया कि इस सम्पूर्ण प्रकरण पर हिंदू संगठन सनातन सेना भी अपनी नजर बनाई हुई है। उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। अब प्रशासन का बुलडोजर इस अवैध कब्जे पर कब चलता है, यह देखना बाकी है।
तमकुहीराज के एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर मस्जिद बनाने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच हुई है। सीमांकन कराया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।