Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsICSE Board Exams in Padrauna 100 Attendance at High School English Exam

आईसीएसई: हाईस्कूल अंग्रेजी में शतप्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर पिछले 14

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 19 Feb 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
आईसीएसई: हाईस्कूल अंग्रेजी में शतप्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित

पडरौना, निज संवाददाता।

जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर पिछले 14 फरवरी से आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बढचढ कर छात्रों ने हिस्सा लिया। दोनों परीक्षा केंद्रों पर शतप्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

आईसीएसई बोर्ड के तत्वावधान में पडरौना के सेंट थ्रेसस स्कूल और हाटा के ढाढा संत पुष्पा सीनीयर सेकेंड्री स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहे। फादर टोबिन व पर्यवेक्षक शिव कृष्णा ने बताया कि मंगलवार को हुई हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा में सेंट थ्रेसस स्कूल में 204 पंजीकृत रहे। 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित परीक्षा में सभी परीक्षार्थी शामिल हुये हैं। केंद्राध्यक्ष राजन बेनडिक सिब्बु की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई है। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। इसी क्रम में संत पुष्पा सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आईसीएसई परीक्षा हुई। केंद्र व्यवस्थापक शिराज पांडेय व प्रिंसिपल सिस्टर एन मेरी की देखरेख में परीक्षा का आयोजन किया गया। हाईस्कूल में नामांकित 170 बच्चों में शतप्रतिशत ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें