Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsHindu Comments Spark Protest Bhim Army Demands Release of Arrested Youth

आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा

Kushinagar News - रामकोला में एक युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के बाद भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष और अन्य लोगों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने युवक को शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 22 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। अपनी आईडी से फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने वाले युवक को छुड़ाने के लिए शनिवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत करीब दो दर्जन लोगों ने रामकोला थाने में जमकर हंगामा किया। बिना दबाव में आये पुलिस ने आरोपी युवक को शांति भंग में चालान कर दिया।

रामकोला थाने गांव फुलवरिया मगरिब निवासी गोविंद प्रसाद का पुत्र अरविंद अपनी आईडी से फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाला था। शुक्रवार को ग्रामीण इस आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर रामकोला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग की कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अयोधया प्रसाद की अगुवाई में सभासद समेत करीब एक बजे दो दर्जन महिला व पुरूष थाने पर आ धमके और एसएचओ से वार्ता कर आरोपी को छुड़ाने के दबाव बनाने लगे।

बताया जा रहा है कि बात न बनने पर भीड़ उत्तेजित हो गई और तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप करने लगे। पुलिस के समझाने पर भी कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। जिलाध्यक्ष समेत सभी लोग सड़क जाम करने व थाने का घेराव करने की धमकी देने लगे। फिर पुलिस ने सभी को जबरिया थाने से बाहर खदेड़ा।

इसके बाद आरोपी का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। जाते समय सभी लोग तहसील कार्यालय पंहुचकर धरना देने की बात कहते हुए वहां से चले गए। इस संबंध में एसओ आनंद गुप्ता ने कहा कि युवक को आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया गया। इस पर कुछ लोग थाने आकर हंगामा करने लगे। उन्हें शांत कराने के बाद युवक को शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें