एनएच पर लगी लाइट व सोलर इंडीकेटर खराब, दुर्घटना की आशंका
Kushinagar News - कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर कई क्रासिंग पर लगाए गए लाइट और सोलर इंडीकेटर खराब पड़े हैं। जाड़े के मौसम में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दृष्टि में समस्या हो रही है, जिससे दुर्घटनाओं का...
कुशीनगर। निज संवाददाता राष्ट्रीय राजमार्ग-28 फोरलेन पर स्थित काजीपुर, महुअवा, पटहेरिया तथा रजवटिया क्रासिंग पर हाइवे अथॉरिटी की तरफ से लगाई गई लाइट व सोलर इंडीकेटर कहीं क्षतिग्रस्त हैं तो कहीं खराब पड़े हैं। दुर्घटना बाहुल्य इस क्षेत्र में फोरलेन पर खराब पड़े सोलर इंडीकेटर व लाइट मात्र शो पीस बने हुए हैं। आएदिन फोरलेन पर एनएचएआई की टीम भी पेट्रोलिंग करती है, लेकिन इन्हें ठीक नहीं कराया जा रहा है। जाड़े का मौसम है। घने कोहरे में चालकों को वाहन दिखते नहीं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
एनएच अथॉरिटी की तरफ से फोरलेन पर जगह-जगह बने क्रासिंग जैसे काजीपुर, महुअवा, पटहेरिया व रजवटिया में सड़क पर दोनों तरफ तथा बीच में लाइट व इंडीकेटर लगाए गए थे। इसके पीछे उद्देश्य था कि इन लाइट देखकर राहगीर या वाहनचालक सतर्क होकर क्रासिंग पार करें। साथ ही जिससे तेज रफ्तार आवागमन करने वाले वाहनों को दूर से ही क्रासिंग की जानकारी हो जाए और वाहन गति कम कर लें। पटहेरिया चौराहे पर लगी लाइट एक माह पूर्व ट्रक की ठोकर से उखड़ गई थी। महुअवा गांव के सामने क्रासिंग पर लगा इंडीकेटर वर्षों से खराब पड़ा है तो काजीपुर में क्रासिंग पर लगे इंडीकेटर का पता ही नहीं है। फोरलेन बने वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक एनएच अथॉरिटी की तरफ से टूटे लाइट व इंडीकेटर को ठीक नहीं कराया गया है। लोगों का कहना है कि यह संकेतक लाइट अगर हर समय सुचारू रूप से कार्य करे तो बहुत हद तक दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं। इस संबंध में एनएच अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।