फाजिलनगर में जलजमाव ने खोली जलनिकासी व्यवस्था की पोल
फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश ने नगर पंचायत में
फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश ने नगर पंचायत में सफाई की पोल खोल दी है। बारिश के चलते कई मोहल्लों में जहां सड़कों पर एक फुट तक पानी लग गया तो वहीं लोग सड़कों पर जमा हुए पानी के बीच से निकलने के लिए ईंट बिछाकर आने जाने को मजबूर हो रहे हैं।
पिछले दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश से जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही फाजिलनगर कस्बे वासियों को जगह जगह हुए जल जमाव से तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड संख्या 14 के ब्लाक रोड से परसौनी नहर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुराना सिनेमा हाल से 100 मीटर तक जल निकासी के अभाव में सड़क पर एक फुट तक पानी लग गया है। जिससे वहां रहने वालो सहित उस मार्ग से आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ है। वही बिजली उपकेंद्र के पीछे वाले गली में भी सड़क पर पानी लग जाने से इस मोहल्ले के लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। लोग पैदल आने जाने के लिया पानी में ईंट बिछाकर आ जा रहे हैं। जिससे हमेशा गिरने की संभावना बनी हुई है। मोहल्ले निवासी शंभू सिंह, दयाशंकर पाण्डेय, उदयप्रताप सिंह, रामाकांत प्रसाद, मोहन पाण्डेय आदि का कहना है थोड़ी भी बारिश होने पर इस मार्ग पर पानी जमा हो जाता है। इससे हम लोगों को आने जाने काफी परेशानी होती है। इसके बारे में जिम्मेदारों से कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
कोट-
जल निकासी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कुछ जगहों पर तकनीकी कारणों से नाली निमार्ण नहीं हो सका है। वहां नाली निमार्ण कराकर जल निकासी की समस्या का समाधान किया जायेगा।
अमित सिंह, ईओ फाजिलनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।