90 हजार की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Kushinagar News - छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाने की पुलिस ने रविवार को बाइक से अवैध शराब
छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाने की पुलिस ने रविवार को बाइक से अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे एक तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास करीब 90 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विविध कार्रवाई में जुट गई।
हनुमानगंज थाने के एसओ अजय कुमार पटेल ने बताया कि नेबुआ की तरफ से आ रहे बाइकसवार को रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया गया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 85 शीशी अवैध शराब बरामद हुई। उसने बताया कि बिहार प्रांत के बगहां लेकर इस शराब को जा रहा था। उसने अपना नाम अनिल कुमार गुप्ता बताया, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनवलिया के वार्ड नंबर-12 का निवासी है। एसओ ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।