समूह संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। समूह में जमा पैसा मांगने पर नहीं देने तथा मारपीट
फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। समूह में जमा पैसा मांगने पर नहीं देने तथा मारपीट की धमकी देने के मामले में तुर्कपट्टी पुलिस ने समूह संचालक सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बीजेधरा निवासी अनुप कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह थाना क्षेत्र के ही लाला गुरवलिया बाजार में क्लिनिक चलाता है। वहां पर डीघवा पट्टी निवासी कृष्ण कुमारअपने तीन सहयोगियों के साथ एसपीएनल नाम से समूह चलाता है। वह उससे नगद व आनलाइन तरीके से चौवन हजार चार सौ रुपये जमा कराया और अपने समूह के तरफ से जारी पासबुक पर भी चढ़ाया है। उसके बताए अनुसार जब समय पूरा हो गया तो वह अपना रुपया मांगने गया। पहले तो कुछ दिन समय दे दिया। उसके द्वारा दिया गया समय पूरा होने पर रुपये मांगने दुबारा गया तो उसने रुपया देने से मना कर दिया और मुझे मारने पीटने की धमकी देते हुए भगा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।