Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरGovernment Schools Prepare Students for Board Exams JEE and NEET with Online Testing Schedule

बोर्ड के साथ नीट जेईई के लिए भी तैयार होंगे राजकीय के बच्चे

कुशीनगर में 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले ऑनलाइन विज्ञान और गणित की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कुल 22 राजकीय इंटर कॉलेजों के 2688 विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। पंजीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 24 Nov 2024 09:42 AM
share Share

कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा के साथ राजकीय इंटर कॉलेजों के बच्चों को जेईई व नीट के लिए भी शिक्षा विभाग तैयार करेगा। इसके लिए विभाग ने तय किया है कि राजकीय विद्यालयों के 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों की बोर्ड परीक्षा से पहले ऑनलाइन विज्ञान व गणित की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओें का शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

जिले में कुल 22 राजकीय इंटर कॉलेज हैं। इनमें 9वीं से 12 वीं तक के कुल विद्यार्थियों की संख्या 2688 है। 9 वीं से 12 वीं तक सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेना है। विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विद्यार्थियों का पंजीकरण 26 नवंबर से शुरू हो जाएगा। स्कूल में ही सभी पंजीकरण किए जाएंगे। इसके बाद दिसंबर के प्रथम सप्ताह में सभी शिक्षकों का पंजीयन होगा। सभी पंजीकरण होने के बाद 12 दिसंबर से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू होंगी। पहले दिन 9 वीं व दसवीं का गणित, 11 वीं व 12 वीं का भौतकी का पेपर होगा। 13 दिसंबर को 9 वीं व दसवीं का विज्ञान व 11 वीं व 12 वीं का रसायन विज्ञान का पेपर होगा। 14 दिसंबर को 11 वीं व 12 वीं का गणित एवं जीव विज्ञान का पेपर होगा। 16 दिसंबर को 11 वीं व 12 वीं के बच्चे जेईई व नीट की परीक्षाएं देंगे। पेपर माध्यमि शिक्षा विभाग तैयार करेगा। पहले तीन दिन बोर्ड परीक्षा के स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। अंतिम दिन जेईई व नीट के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षाएं विद्यार्थियों के स्कूलों में ही होंगी। स्कूल के शिक्षकों की देखरेख में होगी और इसका समय सुबह 8 बजे से शाम को आठ बजे तक होगा। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी।

विभाग की इसके पीछे कोशिश यह है कि बोर्ड परीक्षा से पहले अपने विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर का आंकलन कर लिया जाए। जरूरत के अनुसार कमजोर बच्चों की आगे की तैयारी करायी जाए। बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षकों को टास्क देकर कमजोर बच्चों की तैयारी पूरी कराने की कोशिश होगी। इस संबंध में डीआईओएस के स्तर से सभी राजकीय विद्यालयों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्कूलों में इसकी तैयारियां शुरू करा दी गयी हैं।

कोट- राजकीय विद्यालयों के 9 वीं से 12 वीं के विद्याथर्थियों को परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। ऑनलाइन मोड में परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। पंजीकरण की समय सीमा भी तय कर दी गयी है। परीक्षा का उद्देश्य राजकीय के बच्चों को बोर्ड व नीट जेईई आदि के लिए तैयार करना है। आंकलन के बाद कमजोर बच्चों बोर्ड परीक्षा की अलग से तैयारी करायी जाएगी।

-रवीन्द्र सिंह, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें