Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsGovernment s Ambitious Waste Disposal Plan Falters in Kushinagar Due to Negligence

संचालन से पहले ही खस्ताहाल हो गया आरआरसी सेंटर

Kushinagar News - कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन फेज दो के तहत कूड़ा निस्तारण योजना लापरवाही के चलते लड़खड़ा गई है। रामपुर भाठ गांव में आरआरसी सेंटर की स्थिति खराब है, जिसमें फर्श धंस गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 15 Jan 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। निज संवाददाता नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन फेज दो में सरकार की महत्वाकांक्षी कूड़ा निस्तारण योजना जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते लड़खड़ा गई है। रामपुर भाठ गांव में बने आरआरसी सेन्टर संचालन से पहले ही फर्श जगह जगह से धंस गई है, तो कम्पोस्ट शेड में घास उग आई है।

बीते वर्ष आरआरसी सेन्टर के निर्माण कार्य के समय ही ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। लेकिन जिम्मेदारों ने उनके शिकायतों को नजरंदाज कर निर्माण होने दिया। इसके निर्माण में मानक के उलंघन का नतीजा रहा कि सेंटर चालू होने के पहले ही खस्ताहाल हाल हो गया है। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के प्रति भी जिम्मेदार संवेदनशील नहीं है। सेंटर का रैम्प पूरी तरह से टूट गया। वहीं सेन्टर का काफी हिस्सा उपयोग से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया है। कम्पोस्ट पीट की फर्श जगह जगह जमीन में धंस गई है। फर्श में दरारें बनी हुई हैं। वहीं बगल में बने टंकी का अभी तक ढक्कन नहीं बनाया जा सका है। इस संबंध में एडीओ पंचायत मोहन सिंह का कहना हैं कि जानकारी हुई है। इसकी जांच करा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें