Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरGovernment Review Mission to Assess NHM Programs in Kushinagar from November 18-23

रिव्यू मिशन के अधिकारियों का दल कुशीनगर में करेगा एनएचएम के योजनाओं की समीक्षा

कुशीनगर में भारत सरकार का कॉमन रिव्यू मिशन दल 18 से 23 नवंबर तक एनएचएम योजनाओं की समीक्षा करेगा। यह दल जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ियों की जांच करेगा। दल स्वास्थ्य इकाइयों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 18 Oct 2024 09:20 AM
share Share

कुशीनगर। जिले में एनएचएम के तहत संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की हकीकत जांचने और समीक्षा के लिए भारत सरकार की तरफ से कॉमन रिव्यू मिशन का दल कुशीनगर आएगा। यह दल जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेगा। यह दल 18 से 23 नवंबर तक जिले में रहेगा। क्योंकि जिले में जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत योजना सहित कई योजनाओं में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए भारत सरकार के स्तर से प्रत्येक वर्ष कॉमन रिव्यू मिशन के दल द्वारा चिह्नित जनपदों में भ्रमण कर कार्यक्रमों की निगरानी की जाती है। इस दल की तरफ से अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को भेजी जाती है। सामान्यत: जिलास्तरीय चिकित्सालय, क्रियाशील सीएचसी, पीएचसी, 2-3 एक्रीडिटेड उपकेंद्र, दो-तीन अन्य उपकेंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (शहरी एवं ग्रामीण) तथा ग्रामीण या शहरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति स्तर पर विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की जाती है।

इस दल की तरफ से एनएचएम के अंतर्गत जनपद को स्वीकृत धनराशि एवं व्यय की गई की समीक्षा, स्वास्थ्य इकाइयों पर सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए दी जा रही धनराशि का उपयोग एवं रिकार्ड का रख-रखाव, जननी सुरक्षा योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, समस्त संबंधित अभिलेखों की जांच, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की चिह्नित इकाइयों पर क्रियाशीलता की जांच, एफआरयू की क्रियाशीलता एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, एमसीएच विंग एवं सीएचसी-पीएचसी पर 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, एसएनसीयू, एनबीएसयू एवं एनबीसीसी की क्रियाशीलता, पोषण पुनर्वास केंद्र की क्रियाशीलता, आरबीएसके की टीमों द्वारा किए गए कार्य एवं वाहनों की समीक्षा, कोल्डचेन, परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति एवं गुणवत्ता, आयुष्मान आरोग्य मंदिर की क्रियाशीलता, कम्युनिकेशन डिजिज एवं नॉन कम्युनिकेशन डिजिज के रोकथाम की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता एवं ओपीडी की समीक्षा की जाएगी।

इसके अलावा निर्माण कार्यों की प्रगति, एंबुलेंस सेवा की समीक्षा, पीपीपी के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा, चिकित्सालयों की सफाई, जेनरेटर की क्रियाशीलता, दवाइयों की खरीद एवं उपलब्धता आदि की समीक्षा की जाएगी। इसकी जानकारी एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने दी है। उन्होंने इस संबंध में कुशीनगर सीएमओ को पत्र भी भेज दिया है। यह दल कुशीनगर और आगरा जिले में इन योजनाओं की समीक्षा करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें