Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsGovernment Launches Marriage Grant Scheme for Underprivileged Daughters in Kushinagar 2024-25

काम की खबर...शादी अनुदान योजना के लिये करें आवेदन

Kushinagar News - कुशीनगर में जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि 2024-25 के लिए बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना शुरू की गई है। पात्रता के लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और पुत्री की आयु 18 वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
काम की खबर...शादी अनुदान योजना के लिये करें आवेदन

कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी के लिये अनुदान योजना वर्ष 2024-25 शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि शादी अनुदान योजना के लिये वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in माध्यम से आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। पात्रता के संबंध में बताया कि तहसील द्वारा निर्गत 56,480 रुपये प्रतिवर्ष (शहरी क्षेत्र) व 46080 रुपये प्रतिवर्ष (ग्रामीण क्षेत्र) का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इसके अलावा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र के साथ ही पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला व दिव्यांग आवेदक को वरीयता प्रदान की जायेगी। इस योजना का एक परिवार से अधिकतम 2 पुत्रियों की शादी के लिये अनुदान मान्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें