Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFree Gas Cylinder Distribution Under PM Ujjwala Yojana in Kushinagar for FY 2024-25

उज्ज्वला योजना के 50 प्रतिशत लाभार्थियों ने उठाया प्रथम सिलेंडर का लाभ

Kushinagar News - कुशीनगर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दो निःशुल्क गैस सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा। पहले सिलेण्डर के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। अब तक 164802 लाभार्थियों ने इसका लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 24 Dec 2024 11:41 AM
share Share
Follow Us on
उज्ज्वला योजना के 50 प्रतिशत लाभार्थियों ने उठाया प्रथम सिलेंडर का लाभ

कुशीनगर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी 2 निःशुल्क गैस सिलेण्डर का वितरण दो चरणों में किया जाना है। इसमें अक्टूबर से 31 दिसंबर तक एक गैस सिलेण्डर और 1 जनवरी से 31 मार्च तक दूसरे गैस सिलेण्डर लेने का लाभ लाभार्थी ले सकते हैं। लेकिन अब तक इनमें 164802 लाभार्थियों ने ही इस योजना का लाभ उठाया है। इसमें 31 दिसंबर तक ही पहला गैस सिलेण्डर लेने की तिथि तय है। वहीं उज्ज्वला योजना के 223097 लाभार्थियों ने अब तक ई केवाईसी ही नहीं कराया है।

जिले में कुल 3 लाख 13 हजार 536 महिलाएं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। इन्हें शासन की ओर से दो निःशुल्क गैस सिलेण्डर का लाभ दिया जाता है। जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण माह अक्टूबर से दिसम्बर तक एक रसोई गैस सिलेण्डर तथा द्वितीय चरण जनवरी 2025 से मार्च तक एक गैस सिलेण्डर का निःशुल्क वितरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत अबतक 164802 लाभार्थियों ने निःशुल्क गैस सिलेण्डर का लाभा उठाया है। जबकि 149338 लाभार्थियों ने अभी तक पहले सिलेण्डर का लाभ नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिये लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण व ई- केवाईसी भी कराना जरुरी है। उन्होंने कहा कि संबंधित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर गैस का मूल्य नकद भुगतान कर गैस सिलेण्डर प्राप्त किये हैं और भुगतान किये गये रूपये की प्रतिपूर्ति उनके आधार सीडिंग कराने वाले खाते में भी भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के 223097 लाभार्थियों ने अब तक ई केवाईसी नहीं कराया है। वह अपना ई केवाइसी कराकर 31 दिसंबर तक पहला निःशुल्क गैस सिलेण्डर का लाभा उठा लें। इसके अलावा जो भी लाभार्थी पहला निःशुल्क गैस सिलेण्डर का लाभा नहीं लिये हैं वह 31 दिसंबर तक जरुर ले लें। अन्यथा पहला सिलेण्डर लेने से वंचित हो जायेंगे। जनवरी से दूसरे गैस सिलेण्डर का लाभ दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें