Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरFree E-Rickshaw Service for Chhath Puja in Padrauna - Ensures Safety and Comfort for Devotees

व्रती महिलाओं को घाट तक पहुंचाने के लिये नि:शुल्क चलेंगे ई-रिक्शा

पडरौना शहर में छठ महापर्व के दौरान व्रती महिलाओं को घाटों तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका ने नि:शुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की है। सभी प्रमुख मार्गों पर सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 6 Nov 2024 11:39 AM
share Share

कुशीनगर। पडरौना शहर में छोटे-बड़े सभी घाटों पर छठ महापर्व की पूजा होनी है। नगर पालिका की ओर से अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा छठ घाटों पर व्रती महिलाओं को पहुंचाने के लिए शहर के सभी प्रमुख मार्गों व गलियों में ई-रिक्शा की नि:शुल्क व्यवस्था करायी है। इसके साथ ही घाटों व सड़कों पर प्रकाश तथा सफाई आदि के लिये कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

शहर में अलग-अलग छठ घाटों पर हजारों से अधिक की भीड़ होती है। इसके लिये जिला प्रशासन पार्किंग व सुरक्षा की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। ट्रैफिक रूटों में बदलाव होने से श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो तथा छठ घाट पर पहुंचने के लिये व्रती महिलाओं को कठिनाई न हो, इसके लिए नगर पालिका ने नि:शुल्क ई-रिक्शा चलवाने की व्यवस्था की है। नपाध्यक्ष ने बताया कि गुरूवार को शाम से लेकर शुक्रवार की सुबह तक सभी सड़कों पर ई रिक्शा मुफ्त चलेंगे। इसी के साथ छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सभी घाटों पर चना, चाय, हलुआ आदि अल्पाहार की भी व्यवस्था करायी गयी है। शहर के मेन सड़क से लेकर गलियों तक प्रकाश के लिए पथ प्रकाश की व्यवस्था करायी जा रही है, जिससे किसी प्रकार की घटना दुर्घटना ना हो। सभी लाईटों को ठीक कराया गया है। इसके अलावा विभिन्न घाटों पर छठ सेवा समितियों की ओर से पूरी रात भगवती जागरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।

----------कोट-------------

घरो से दूर स्थित तमाम छठ घाटों पर व्रती महिलाओं को पैदल जाना पड़ता है। कुछ महिलाओं को व्रत के दौरान डाला लेकर चलने में कठिनाई होती है। ऐसे में उन्हें नगर पालिका द्वारा शहर के सभी छठ घाटो तक पहुंचाने के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। सभी छठ घाटों की सफाई रंगाई व सुन्दीकरण के साथ सभी मार्गों पर पथ प्रकाश व सफाई आदि और घाटों पर अल्पाहार की व्यवस्था की गयी है।

विनय जायसवाल, नगर पालिकाध्यक्ष- पडरौना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें