Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFoundation Laid for Tekuatatar-Hata Road to Improve Connectivity

2654.96 लाख से बनने वाली सड़क का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास

Kushinagar News - टेकुआटार, हिन्दुस्तान संवाद।सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक पीएन पाठक ने टेकुआटार के लहवारी चौक पर रविवार को टेकुआटार-हाटा सड़क का शिलान्यास किया

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 24 Feb 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
2654.96 लाख से बनने वाली सड़क का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास

टेकुआटार, हिन्दुस्तान संवाद।

सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक पीएन पाठक ने टेकुआटार के लहवारी चौक पर रविवार को टेकुआटार-हाटा सड़क का शिलान्यास किया। एनएच-28 को जोड़ने वाली यह सड़क कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील है।

इस सड़क से लोग सोहसा मठिया, रामनगर, देवड़ार पिपरा, पगरा होते हुए हाटा तक की यात्रा करते हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण 16.700 किमी की यात्रा लोगों के लिए बेहद कष्टदायक रहती है। सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि सड़क बनने से टेकुआटार, कुरहवां, परवरपार, सोहसा मठिया, छपरा, नरकटिया, पिपरा समेत हाटा कस्बा के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

विधायक कुशीनगर पीएन पाठक ने कहा कि सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा, ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके।

कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता राजेश निगम ने बताया कि यह सड़क 16.700 किलोमीटर बेहतर तरह से बनेगी। सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर और लागत 2654.96 लाख होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश राव व संचालन भाजपा नेता अमरनाथ मद्धेशिया ने किया। इस दौरान भाजपा नेता संतोष सिंह, आदित्य त्रिपाठी, अजय शर्मा, वशिष्ठ मुनि तिवारी, मनोज कुमार, छत्रसाल, किशन रावत, मुलायम यादव, मनोज जायसवाल, विनोद तिवारी, राणा प्रताप राव, उमेश राव, राजन, पतिराज चौहान, चन्दप्रभा पांडेय, अम्बरीश कान्दू, मुन्ना चौधरी, शैलेन्द्र कोटेदार, संजय राव, कुलदीप सिंह, पारस कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें