Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरFood Safety Campaign in Kushinagar 137 Samples Tested Rs 1 11 239 Worth of Contaminated Food Destroyed

विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 137 जगह मारे छापे

कुशीनगर में पिछले महीने त्योहारों के दौरान शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 137 नमूने लिए और 1,11,239 रुपये के खराब खाद्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 22 Nov 2024 10:24 AM
share Share

कुशीनगर। बीते माह त्योहारों में लोगों को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये विशेष अभियान चलाया गया। इसमें विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न खाद्य पदार्थो के दुकानों से कुल 137 से नमूने लेकर जांच को भेजे। इसके साथ ही खराब मिले कुल 1,11,239 रुपये के खाद्य पदार्थों को नष्ट व जब्त करने की कार्रवाई की गयी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, नवरात्रि, दीपावली आदि त्योहारों पर विशेष अभियान चलाया गया। इसमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच कराई गई। इसमें मिठाई, फल, पनीर,छेना, खोवा आदि कुल 72 खाद्य पदार्थो का नमूना लेकर जांच के लिये भेजा गया।

इसके अलावा विभागीय टीम ने जांच के दौरान खराब मिले कुल 73,119 रुपये के विभिन्न खाद्य पदार्थों को जब्त करने की कार्रवाई की। मौके से खाने योग्य नहीं पाये जाने वाले कुल 38,120 रुपये की विभिन्न खाद्य पदार्थो को नष्ट कराया गया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रदीप कुमार ने बताया कि विभागीय कार्रवाई और जांच प्रतिदिन चलती है, लेकिन त्योहारों में मिलावट की संभावना ज्यादा होने से विशेष अभियान चलाकर जांच किया जाता है। कार्रवाई के साथ स्वच्छता व शुद्धता आदि के लिये जागरुक किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें