Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरFireworks Sale Locations Uncertain Ahead of Diwali in Padrauna

पटाखों की बिक्री के लिए जगह चिह्नित होने पर मिलेगी दुकानों की इजाजत

पडरौना, निज संवाददाता। दीपावली नजदीक आ रही है, लेकिन आतिशबाजी के लिए बिकने वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 19 Oct 2024 02:01 AM
share Share

पडरौना, निज संवाददाता। दीपावली नजदीक आ रही है, लेकिन आतिशबाजी के लिए बिकने वाले पटाखों का स्थान अभी चिह्नित नहीं हो पाया है। डीएम की तरफ से पडरौना के जूनियर हाईस्कूल के संबंध में मांगी गई आख्या पर अग्निशमन विभाग ने उसे अनुपयुक्त बताया है। जब तक नई जगह चिह्नित नहीं हो जाती, तब तक इसकी दुकान लगाने वाले दुकानदारों के आवेदन पत्र भी नहीं लिए जाएंगे।

सुरक्षा के लिहाज से पिछले कई वर्षों से पडरौना शहर एवं जनपद के अन्य हिस्सों में पटाखे की दुकानें एक निर्धारित स्थान पर लगाई जाती हैं। फिर वे चाहे किसी विद्यालय का बड़ा परिसर हो, खेल का मैदान या अन्य कोई खाली जगह, जहां पर्याप्त जगह में दुकानें लगाई जा सकें। पडरौना शहर के जूनियर हाईस्कूल में कई वर्षों तक पटाखे की दुकानें लगाई गई थीं, जहां अग्निशमन दस्ता अपने वाहनों के साथ तैनात रहता था। पटाखों की दुकानें लगाने के लिए दुकानदारों को अग्निशमन विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। फिर वहां अग्निशमन यंत्र व आग से बचाव के इंतजाम के साथ दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। पिछले साल पडरौना के उदित नारायण पीजी कॉलेज के मैदान में ये दुकानें लगाई गई थीं। कुल 40 दुकानदारों ने इस ग्राउंड पर अपनी दुकानें सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए लगाई थीं।

इस साल डीएम की तरफ से पटाखों की दुकानें लगाने के संबंध में अग्निशमन विभाग से आख्या मांगी गई थी। अग्निशमन विभाग के पडरौना के एफएसओ अशोक कुमार यादव ने बताया कि जूनियर हाईस्कूल के बाहर वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। बगल में ही रेलवे क्रासिंग है, ट्रेनों के आने-जाने पर जाम लग जाता है। इस वजह से आख्या के जवाब में जूनियर हाईस्कूल का मैदान अनुपयुक्त बताया गया है। जब तक पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित नहीं हो जाता, तब तक पटाखों की दुकानों के लिए दुकानदारों का आवेदन पत्र भी जमा नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें