Fire in Sevrahi Young Man Injured Livestock Lost and Property Destroyed रिहायशी झोपड़ी में आग से युवक झुलसा, तीन बकरियां जल मरी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFire in Sevrahi Young Man Injured Livestock Lost and Property Destroyed

रिहायशी झोपड़ी में आग से युवक झुलसा, तीन बकरियां जल मरी

Kushinagar News - सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद। सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद।सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरगटिया के करनपट्टी में एक व्यक्ति की रिहायशी झोपड़ी म

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 2 April 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
रिहायशी झोपड़ी में आग से युवक झुलसा, तीन बकरियां जल मरी

सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद।

सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरगटिया के करनपट्टी में एक व्यक्ति की रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से मंगलवार को आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया तथा तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारण घरेलू सामान व गहने सहित साइकिल आदि लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

मंगलवार की सुबह 9 बजे करनपट्टी निवासी संजय बैठा पुत्र रामनाथ बैठा की रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से संजय बैठा (22) आंशिक रूप से झुलस गया तथा तीन बकरियों की मौत हो गई। वहीं घर में रखे गहने आदि सामान सहित एक साइकिल जलकर पूरी तरह राख के ढेर में तब्दील हो गईं। आग की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बेकाबू हुई आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू में किया। इससे आसपास के अन्य घरों को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सका। आग से महिलाओं एवं बच्चों की चीख पुकार मच गई। ग्रामीण अगल-बगल के घरों के लोग आग की चपेट में आने से सामानों को बचाने के प्रयास में जुट गए। सूचना मिलने पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचती इसके पूर्व ग्रामीणों ने आग पर काबू में पा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच क्षति का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।