एचटी लाइन का तार टूटकर गिरा, गेहूं के खेत में लगी आग
Kushinagar News - मल्लूडीह, हिन्दुस्तान संवाद। कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 बाल्मीकि नगर के बरवा जंगल में रविवार

मल्लूडीह, हिन्दुस्तान संवाद।
कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 बाल्मीकि नगर के बरवा जंगल में रविवार की दोपहर में एचटी लाइन का तार टूटकर गिर जाने से गेहूं के खेत में आग लग गई। इससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद भी फायर सर्विस की गाड़ी नहीं पहुंची। नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार व थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने भी फायर सर्विस को फोन किया था।
बरवा जंगल के उत्तरी सरेह में हाइवे के किनारे से होकर गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे आग लग गई। साहसी लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद हरी झाड़ियों के डंठल तोड़कर व बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाया। इधर, लोग फायर सर्विस को फोन किए, लेकिन अग्निशमन दस्ता नहीं पहुंचा तो आक्रोशित होकर हाइवे जाम कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण माने। नायब तहसीलदार ने हलका लेखपाल को क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।
नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार व एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी को मौके पर उपस्थित प्रभु यादव व सतेंद्र सिंह ने बताया कि जब तार टूटकर गिरा तो बिजली कट गई। फिर तत्काल विद्युत निगम ने बिजली दे दी, जिस पर इन लोगों ने बिजली निगम को फोन किया, लेकिन लाइट नहीं काटी गई और इन दोनों का फोन बिजली निगम के लोगों ने नहीं उठाया।
इससे वार्डवासी ओमप्रकाश सिंह, कृष्णमुरारी सिंह, विनोद सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह के 10-10 कट्ठा, महेंद्र सिंह का 10, रामतपस्या का एक बीघा, रामनरेश का 30 कट्ठा, चंद्रदेव का 10 कट्ठा, शिवनाथ का 10 कट्ठा, बृजलाल का 16 कट्ठा, लक्ष्मण व शंभू यादव का 10-10 कट्ठा, प्रभु यादव का 3 बीघा, सत्तन यादव व छोटेलाल का 16 कट्ठा, पारस गोंड का 10 कट्ठा, परमहंस का 10 कट्ठा, चंद्रपाल का 6 कट्ठा, नैपाल सिंह का 6 कट्ठा, मंगरू सिंह का 14 कट्ठा, केश्वर सिंह का 14 कट्ठा, अवधकिशोर का 16 कट्ठा सहित मस्तराज सिंह, मुंशरिम, राजकिशोर सिंह आदि किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे हलका लेखपाल विनोद सिंह ने फसल की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजा। इस दौरान उपनिरीक्षक योगेश राय, उज्जवल गोंड, हीरालाल सहित फोर्स मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।