Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरFestive Shopping Frenzy in Padrauna Earthen Lamps Electronics and Brooms Fly Off Shelves

बर्तनों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़

पडरौना में धनतेरस पर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, और झाड़ू की जबरदस्त बिक्री हुई। लोगों ने अग्रिम बुकिंग कर रखी थी और बाजार में चहल-पहल रही। छोटी दीपावली की तैयारी में मिट्टी के दीये और देवी-देवताओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 30 Oct 2024 02:01 AM
share Share

पडरौना। पडरौना के सुभाष चौक, धर्मशाला रोड, कोतवाली रोड, मेन मार्केट, तिलक चौक के अलावा विभिन्न जगहों पर स्थित फुटपाथों पर बने बर्तन की दुकानों पर काफी भीड़ रही। जरूरत के अनुसार लोगों ने बर्तनों की खरीदारी की। बर्तन बाजार में खूब चहल-पहल रही। भीड़ से बचने के लिए कई लोगों ने अग्रिम बुकिंग कर ली थी। करोड़ों रुपये के कारोबार होने से व्यापारियों में काफी उत्साह बना रहा।

---------

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जमकर हुई खरीद

पडरौना। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ओवन, प्रेशर कुकर, इंडक्शन चुल्हा, आयरन सामान की बिक्री पिछली साल की तुलना में खुब हुई। लोगों ने नगदी समेत ऑनलाइन खरीदारी की है।

-------

झाड़ू की सर्वाधिक हुई बिक्री

धनतेरस पर इस बार भी झाड़ू की बिक्री काफी रही। पिछले पांच-छह सालों से धनतेरस पर लोगों में झाड़ू खरीदने का प्रचलन बढ़ा है। झाड़ू बाजार में 50 रूपये से लेकर 150 रूपये तक पूरा दिन बिकता रहा।

------

छोटी दीपावली आज

पडरौना। बुधवार को छोटी दीपावली मनेगी। छोटी दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह जोरों पर है। छोटी दीपावली की देर शाम अधिकांश घरों से जमदीया निकाला जाता है।

------

लोगों ने खरीदे मिट्टी के दीये

पडरौना। दीपावली की तैयारी में जुटे लोग मिट्टी के दीपक के साथ देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की जमकर खरीददारी की। बाजार में 120 रूपए सैकड़ा दीपक और पांच रुपए में एक कोसा मिल रहा है। लोग धनतरेस पर दीपावली के समानों की खरीददारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें