छोटी दीपावली पर जमकर हुई मूर्तियों व मिठाई की खरीदारी
पडरौना में छोटी दीपावली पर बाजारों में चहल-पहल रही। लोगों ने लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियाँ, मिठाई, सजावट के सामान और गिफ्ट खरीदे। शाम को यम का दीप जलाया गया और आतिशबाजी की गई। पूरा जनपद रोशनी से...
पडरौना, निज संवाददाता। खुशियों का पर्व दीपावली के एक दिन पूर्व छोटी दीपावली पर बुधवार को पडरौना समेत जिले के सभी बाजारों में खूब चहल-पहल रही। इस दौरान पूरा दिन लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियों समेत मिठाई की जमकर बिक्री हुई। देर शाम लोग घर के बाहर यम का दीपक की ज्योति जलायी। पूरा दिन लोग पूजन सामग्री समेत पटाखा आदि की खरीदारी करते है। देर शाम तक पूरा जनपद में जगमग रोशनी से नहा उठा तथा जमकर लोगों आतिशबाजी की।
दीपावली के एक दिन पूर्व नरक चतुदर्शी यानि छोटी दीपावली मनायी जाती है। इस दौरान देर शाम घर के बाहर यम के लिए दीपक जलाया जाता है। देर शाम महिलाओं ने दीपक की ज्योति जलायी। इसके पूर्व पूरा दिन पडरौना शहर समेत जिले के सभी कस्बों व बाजारों में खूब चहल-पहल रही। लोगों ने सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर पहुंचकर दीपावली की खरीदारी करते रहे। लोग दुकानों से झालर आदि खरीद कर घरों व दुकानों को सजाने काम किया है। इससे शाम होते ही पूरा जनपद जगमग रोशनी से नहा उठा। लोग दुकानों पर पहुंचकर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों के साथ प्रसाद आदि की खरीदारी की। उसका लोग दीपावली के दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर का पूजन करेंगे। गणेश वर्मा सुभाष चौक, गोल्डन वर्मा सुभाष चौक आदि ने बताया कि लक्ष्मी और गणेश जी प्रतिमाओं की बिक्री सुबह से हुई है। बाजार में 50 रूपये से लेकर 35 सौ रूपये तक मिट्टी व प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बिक रही हैं। महंगी मूर्तियां चुनार की है। इसके अलावा गोरखपुर व कानपुर की मूर्तियां बिक रही हैं। बताया कि लोग मूर्तियों के प्रसाद में मिठाई, बताशा, फल आदि के अलावा कपड़ा, गहना व इलेक्ट्रानिक व बाइक आदि की खरीदारी की है। बड़ी दीपावली पर भी दोपहर तक बाजार में खूब चहल-पहल रहती है।
सजावट की दुकानों पर भी लगी भीड़
शहर में सजवाट की दुकानों पर पहुंच कर लोगों ने बुधवार को साज सज्जा के सामान खरीदे। इसके कारण सजावट की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। दीपावली के दिन घरों में परदे, कुशन, मेज व कुर्सियों के कवर आदि भी बदलने का नियम है। इसके अलावा घरों को सजाने के लिए भी लोग जरूरी सामानों की खरीदारी करते हैं।
गिफ्ट की दुकानों भी रही पूरे दिन गुलजार
दीवाली पर लोगों में एक दूसरे को गिफ्ट देने का भी चलन है। इसके लिए लोगों ने तरह-तरह के गिफ्ट खरीदे। पूरे दिन एक दूसरे के यहां जाकर गिफ्ट व मिठाई देने का सिलसिला पूरे दिन चला। गिफ्ट की दुकानों पर पूरे दिन भीड़ देखी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।