ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, मौत
Kushinagar News - हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बेलवनिया में एक बाइकसवार गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शिव शर्मा के पुत्र सन्नी शर्मा पनियहवा से लौटते समय ब्रेकर पर गिर पड़े। हेलमेट के गिरने से...
छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बेलवनिया में पनियहवा-नेबुआ पर एक बाइकसवार ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे एम्बुलेंस से तुर्कहां सीएचसी भेजवायी, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटवलिया निवासी शिव शर्मा के माझिल पुत्र सन्नी शर्मा किसी कार्य से पनियहवा की तरफ आए थे। दोपहर करीब 1.30 बजे पनियहवा से बाइक पर सवार होकर वापस घर की तरफ जा रहे थे। बेलवनिया मिशन चौराहा पर स्थित बने ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर पड़े।
बाइक के साथ सड़क पर घिसटते हुए करीब 12 मीटर दूर जा गिरे। दुर्भाग्य रहा कि हेलमेट भी सिर से निकल गया, जिससे सिर से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण अचेत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सन्नी शर्मा को तुर्कहां सीएचसी भेजवाया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सन्नी के दो पुत्र हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।