सर्वर नहीं चलने पर फार्मर रजिस्ट्री करवाने में छूट रहा पसीना
Kushinagar News - सरकार ने किसानों का यूनिक आईडी बनाने की जिम्मेदारी लेखपालों को सौंपी है। पहले यह कार्य कृषि और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था। अब लेखपाल किसानों को सहज जन सेवा केंद्र पर बुला रहे...
पडरौना, निज संवाददाता। सरकार की ओर से किसानों का यूनिक आईडी बनवाने के लिए सभी लेखपालों को फार्मर रजिस्ट्री के लिये ऑनलाइन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके पहले यह कार्य कृषि विभाग व राजस्व विभाग संयुक्त रूप से गांव में प्रचार प्रसार कर किसानों को एक सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित कर आनलइन रजिस्ट्री करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कृषि विभाग द्वारा यूनिक आईडी बनवाने के इस कार्य से पल्ला झाड़ लेने के बाद डीएम द्वारा फार्मर आईडी बनाने की सभी जिम्मेदारी लेखपालों के ऊपर डाल दिया गया। इस कार्य को संपन्न करने के लिए लेखपालों के क्षेत्र में पड़ने वाले सहज जन सेवा केंद्र पर किसानों को बुलाने की जिम्मेदारी लेखपाल, कोटेदार व प्रधान क़ो लगाया गया है। लेखपाल गांव में प्रचार कर किसानों को सहज जन सेवा केंद्र पर तो बुला रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन के लिये सर्वर नहीं चलने के कारण किसान नाराज होकर सहज जन सेवा केंद्र से चले जा रहे हैं। एक तरफ एसडीएम व तहसीलदार सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से किसानों का आईडी ज्यादा से ज्यादा बनवाने का दबाव बना रहे हैं, वहीं सर्वर ठीक से नहीं चलने से किसान सहज जन सेवा केंद्र का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।