Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFarmers in Kushinagar Struggle at Sugarcane Purchase Centers Due to Delays and Lack of Facilities

गन्ना क्रय केंद्रों पर नहीं हैं सुविधाएं, आए दिन लग रहा जाम

Kushinagar News - कुशीनगर में गन्ना क्रय केंद्रों पर किसान परेशान हैं। उन्हें न बैठने की जगह मिल रही है और न ही पेयजल की सुविधा। पर्ची के बजाय मैसेज सिस्टम से किसानों को परेशानी हो रही है। ट्रकों की कमी और लंबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 22 Feb 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
गन्ना क्रय केंद्रों पर नहीं हैं सुविधाएं, आए दिन लग रहा जाम

कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्रों पर अभी भी किसान परेशान हैं। उन्हें न तो बैठने की जगह मिल रही है और न ही पेयजल की सुविधा। गन्ना तौल के लिए किसानों को घंटों क्रय केंद्र पर खड़ा रहना पड़ रहा है। अभी भी क्रय केंद्रों पर ट्रकों की कमी बनी हुई है, जिसके कारण गन्ना तौल में विलंब हो रहा है।

वहीं, किसानों को समय से पर्ची भी नहीं मिल रही है। रामकोला पंजाब चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र बकनहा पर गुरुवार गन्ना किसान पांच दिनों से केंद्र पर लगे जाम के कारण परेशान है। किसानों ने समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

किसान गन्ना को बेचने के लिए परेशान हैं। चालू पेराई सत्र में किसानों के पास पर्ची की जगह मैसेज भेजा जा रहा है। उसी आधार पर गन्ने की तौल हो रही है। गांव में नेटवर्क की समस्या से समय पर मैसेज नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने मैसेज के साथ पर्ची भी जारी करने की मांग की है। बकनहा गन्ना क्रय केंद्र पर जाम के चलते किसान खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। तौल केंद्र पर न तो किसानों के बैठने की व्यवस्था है और न ही परिसर में पानी पीने के लिए हैंडपंप लगा है।

गन्ना तौल कराने आए किसान राकेश कुमार, मनोज कुमार, राहुल देवनाथ, विनोद, प्रेमचंद्र चौधरी, ओमशक्ति चौधरी, श्रवण चौधरी, सत्य प्रकाश चौधरी ने बताया कि पर्ची के जगह मैसेज सिस्टम लागू करना ठीक नहीं है। पुरानी व्यवस्था ठीक थी। पेड़ी खाली कर गेहूं की बुवाई करना था वह भी समय से नहीं हो पाया था। ऐसे में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। सेंटर पर एक ट्राली गन्ना तौल कराने के लिए दो से पांच दिन लग जा रहा है।

एक हजार रुपये प्रति ट्राली किराए पर गन्ना लेकर आए हैं। रिजेक्ट गन्ना न बिकने से किसान परेशान हैं, सेंटर पर हमेशा जाम लगा है। इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें