Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरFarmers Demand Sugarcane Price Increase to 400 per Quintal

किसानों को गन्ना मूल्य 400 रुपये देने की मांग

पडरौना। भारतीय उद्योग एकीकरण व्यापार मंडल पडरौना की बैठक रविवार को सुभाष चौक स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 25 Nov 2024 02:10 AM
share Share

पडरौना। भारतीय उद्योग एकीकरण व्यापार मंडल पडरौना की बैठक रविवार को सुभाष चौक स्थित केनयूनियन परिसर में हुई। इस बैठक में मौजूद लोगों ने गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की। साथ ही चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की भी मांग उठाई।

भारतीय उद्योग एकीकरण व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष मनोज मोदनवाल ने कहा कि महंगाई चरम पर पहुंच गई है। लोगों के समक्ष परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। गन्ना की खेती में भी लागत काफी बढ़ गई है। इसलिए गऩ्ना मूल्य बढ़़ाकर 400 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। जिले की बंद चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ो रुपये बाकी है। उसका भुगतान भी कराया जाए। ऐसा नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में शत्रुघ्न सिंह, किसान राजेश्वर पाठक, किसान रवितेश मिश्रा, किसान दिलीप सिंह, किसान विरेन्द्र ओझा, किसान नाजिर अंसारी, किसान जगरनाथ प्रसाद, किसान सुशील सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें